top of page

Remedies

इस दिवाली करें अपनी राशि के अनुसार उपाय

राशि अनुसार दिवाली के उपाय की क्या आवश्यकता है?

दीपावली हिंदुओं में बहुत ही बड़ा और शुभ त्यौहार माना जाता है - कारण की इस अवसर पर गृह - दशाओं से विशेष अति शुभ मुहूर्त बनते हैं.  उसी प्रकार हर व्यक्ति के जीवन में भी ग्रहों की चाल तथा महा दशाओं व अंतर्दशाओं का प्रभाव समय समय पर पड़ता रहता है और बदलता रहता है. इसलिए आवश्यक है की आप अपनी राशि और दशा के अनुसार दिवाली के उपाय करें - इससे आपको सटीक और इच्छानुसार फल प्राप्त होगा.

मेष राशि:

कोई भी कारण हो, कम से कम इस दीपावली के पांच दिनों तक क्रोध बिलकुल न करें. किसी से भी मुफ्त में कुछ भी न लें. भेंट के प्रतिरूप भेंट जरूर दें. 

विशेष: लक्ष्मीजी और गणेशजी की पूजा लाल वस्त्रों, लाल फूलों तथा लाल चन्दन से करें.  नैऋत्य (साउथ-वेस्ट) कोने में सरसों के तेल का दिया रातभर जलाएं.  11 बार महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि

इस दिवाली को नए रेशमी वस्त्र पहनें और इत्र/सुगंध जरूर लगाएं. किसी भी मंदिर में गुड़ का दान अवश्य दें.

विशेष:  एक पीतल की डिब्बी में थोड़ा शहद लें; ढक्कन कसकर बंद कर दें और इस डिब्बी को अपने घर में रखें. घर के के मुख्य द्वार पर घी के दो दीपक जलाएं. स्फटिक की माला से 'ऊँ ऐं क्लीं श्रीं' का जाप करें.

कर्क राशि

शरीर पर सोना (सुवर्ण) जरूर धारण करें और केसर का तिलक लगाएं. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सवा किलो उरद की दाल का दान करें.

विशेष: धनतेरस की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं. अपनी माँ से चांदी या चावल के दाने के उपहार ले. एक पोटली में बांधें और इसे हमेशा अपने पास रखें.

सिंह राशि

घर के मुख्य द्वार पर गाय के घी का दीपक जला कर रखें. नेत्रहीन व्यक्तियों को मिठाई अवश्य दें. पूजा के समाप्ति के बाद शंख जरूर बजाएं.

विशेष:  घर के नैऋत्य (साउथ-वेस्ट) कोने में सरसों के तेल का दीपक रातभर जलाएं.  घर के मंदिर में 'श्री यन्त्र' स्थापित करें.

कन्या राशि

अपने घर की दहलीज पर एक लोहे की कील ठोक दें. पूजा करते समय रेशमी कपडे का आसान बिछाएं. गरीबों को भोजन कराएं.

विशेष:  दीपावली की रात को लाल रुमाल में नारियल बांधकर अपनी तिजोरी या गल्ले में रखें. अपनी पुत्री को चांदी की नथ भेंट दें.

तुला राशि

दिवाली के पांचों दिन घर में गौ-मूत्र का छिड़काव करें. दूध अथवा दही का तिलक लगाएं. गाय को हरा चारा या बाजरे की रोटी खिलाये.

विशेष:  दीपावली की रात दुर्गा चालीस का पाठ अवश्य करें. घर की पश्चिम दिशा में घी का दीपक तथा नैऋत्य कोण में सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें.

वृश्चिक राशि

किसी मंदिर में  में केले के दो पेड़ लगाएं. उनकी देखभाल की व्यवस्था करें. परंतु उनके फल का स्वयं सेवन न करें. हनुमानजी के मंदिर में सिन्दूर, लाल वस्त्र और मोतिचूर लड्डू चड़ाएं.

विशेष:  घर के ब्रह्मस्थल (बीचोबीच) पर घी का दीपक रातभर जलाएं. कमलगट्टे की माला से 'ऊँ ऐं क्लीं सौ:' मंत्र का जप करें. हनुमान चालीस का पाठ करें.

धनु राशि

अपने पिता, गुरु या किसी बुजुर्ग व्यक्ति को भेंट अवश्य दें.  पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करके घी का दीपक जलाएं. हलके नीले रंग के आसन पर बैठ कर पूजा करें.

विशेष:  एक पान के पत्ते पर 'श्रीं' मंत्र रोली या लाल चन्दन से लिख कर उसे अपनी तिजोरी में रखें.  गेहूं की रोटी पर घी चोपड़ कर गाय को खिलाएं.

मकर राशि

घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.  दीपावली के पांचों दिन मांस और मदिरा का सेवन न करें. 

विशेष:  लक्ष्मी पूजा में रेवड़ियों का अथवा सफ़ेद तिल की किसी मिठाई का प्रसाद रखें. दीवाली की रात किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाकर रख आएं और घर लौटकर आ जाएं। पीछे पलटकर न देखें।

कुम्भ राशि

दीपावली की रात खीर का भोग माता लक्ष्मी को लगाएं और फिर स्वयं भी खाएं. बरगद की जड़ को एक सूती धागे में बाँध कर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग दें. 

विशेष:  पीले कपडे में 11 हल्दी की गांठें बांध कर 'वक्रतुण्डाय हुंम' का 108 बार जाप कर के अगली दीपावली तक अपनी तिजोरी में रख दें. धन की कमी न होगी.

मीन राशि

दिवाली की शाम शनि मंदिर में दीपक, तेल तथा काली उड़द का दान करें . दिवाली की रात एक बड़ा घी का दीपक लेकर उसमें नौ बत्तियां जलाकर पूजा करें.  घर के पश्चिम दिशा मैं 8 दिए अवश्य जलाये.

विशेष:   दीपावली के दिन किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर कमल के फूल, नारियल और किसी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इससे आपकी धन की परेशानी समाप्त हो जाएगी.

Please reload

Featured Posts
Follow Us:
  • Facebook Classic
  • Twitter Classic
  • Google Classic

Special Remedies to be done on Diwali

 

 

DIWALI has special significance for doing and initiating astrological remedies.

Let’s understand why?

 

Diwali falls on Amavasya – Sun and Moon – the two luminaries and important astrological planets come together this day are placed in Tula (Libra) rashi and Swati Nakshatra.

 

The evil spirits and negative energies are said to be strongest on Amavasya or no moon day. Hence stronger remedies or upay done on this day are effective in warding off such strong negativity from one’s life. Libra sign is a sign of balance and righteousness, of trade and business, of peace and harmony. Swati Nakshatra represents freedom, self confidence and learning; it represents Saraswatiji – all forms of arts, communication, knowledge, etc. Swati is an auspicious Nakshatra. It helps one to accomplish the most difficult tasks and to move ahead overcoming obstacles.

 

 

The following remedies can be done/initiated on Diwali for maximum results:

 

  • Tie a toran made of Asoka leaves and marigold (गेंदा) flowers at the entrance; it helps remove negativity in your house or commercial space.

 

  • In case you are facing severe problems in your life, do this remedy. On Diwali night, light a lamp (दीपक) under a peepal tree after sunset. After lighting the lamp, walk back home without looking back and without uttering a word. This is a very good remedy especially for those under Sade Sati or those having Shani Dosha.

 

  • This is a very effective remedy for those facing financial problems. Take 3 gomati chakra, 3 yellow cowries and 3 turmeric knots (हल्दी की गांठ). Tie them in a yellow cloth. Place this at pooja place on Diwali night and thereafter keep it in your locker or cash box.

 

  • This remedy is for those who are suffering from some speech disorders such as stammering. Take 11 cowries and burn them to ash on Diwali. Immerse this ash in flowing water. Continue for 5 consecutive Wednesdays. 

  • Don’t forget to light a diya in the South West corner of your house.

 

  • A valuable remedy for those who fail to get a good job even after repeated attempts: on Diwali, early morning (before sunrise) go to a crossroad (चौराहा) – where four roads meet with a lemon and a knife. Once you reach there, cut the lemon into four pieces; throw a piece in each direction; all the time mentally repeating your wish for a good job. After this, return without looking back even once.  You can continue this for 7 consecutive days for best results.

 

  •  If your business is not doing well or you are not getting a good flow of customers, try this remedy. Establish Indrani yantra at your pooja place on Diwali night. You shall see quick results.

 

  • Those who are having Chandra Grahan yog or Angaarak yog in their horoscopes should not venture out of house on Diwali night.

 

  • On Diwali night, take root of banyan tree (बरगद की जड़) and a silk thread. Colour the thread with red sandalwood paste. Tie the banyan root with the coloured silk thread at your main door of your residence or commercial premises after Laxmi puja.

 

  • This remedy is for those eligible males and females who want to get married. Place 11 marigold flowers on the altar which doing pooja on Diwali night. Worship it with saffron (केसर)/turmeric (हल्दी) and place a ghee lamp in front of them (not too close) the whole night. Next morning, grind the flowers with Gangajal and saffron or turmeric. Apply this paste on your hands. Continue applying for 2-3 days till the paste lasts.

 

  • On Diwali night, burn a camphor and a clove in a silver vessel at the pooja place.  This will help to ward off any kind of problems relating to spirits and bad omens. This remedy is a must especially when anyone in the house is have pitra dosha.

bottom of page